बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय विधायक राजकरन के चचेरे भाई और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बुधवार को कहा, ‘‘सोमवार की रात नरैनी कस्बे के खनिज बैरियर के पास नरैनी विधायक के चचेरे भाई विशाल को उसके तीन अन्य साथियों- दीपू तिवारी, उमाशंकर और अंकित द्विवेदी के साथ बालू भरे ट्रकों से चाकू दिखाकर अवैध वसूली करते पकड़ा गया था।’’ उन्होंने कहा कि आरोपियों को मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 386 (जबरन वसूली) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक जीप भी बरामद हुई है। इस बीच विधायक राजकरन कबीर ने मीडिया से फोन पर दावा किया कि पुलिस अधीक्षक उनके पीछे पड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ माह पूर्व प्रतिनिधि नंदकिशोर ब्रम्हचारी के खिलाफ फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया था, अब चचेरे भाई को अवैध वसूली के फर्जी आरोप में जेल भेज दिया है।’’ उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाएंगे। बहरहाल, पुलिस अधीक्षक शालिनी ने विधायक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘जो सही था, वही कार्रवाई की गई है।’’
बीजेपी विधायक का चचेरा भाई अपने दो साथियों सहित बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़ा गया
Loading...