ब्रेकिंग:

बीजेपी ने परेश रावल की सीट से हसमुख एस पटेल को मैदान में उतारा…

अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अभिनेता से नेता बने परेश रावल की संसदीय सीट अहमदाबाद पूर्व के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया. इस बार लोकसभा चुनाव में इस सीट से हसमुख एस पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है. पटेल 2012 में विधायक चुने गए थे और इसके बाद साल 2017 में फिर विधानसभा चुनाव जीते थे. बता दें, अहमदाबाद पूर्व से मौजूद सांसद परेश रावल ने खुद चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा प्रकट की थी. रावल ने पहले ही कहा था कि फिल्मों व्यस्त होने की वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते. भाजपा ने उनकी बात भी मान ली. रावल ने कहा था, ‘मैंने पार्टी को चार-पांच महीने ही बता दिया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता. लेकिन आखिरी फैसला पार्टी का ही होगा.’ एचएस पटेल गुरुवार को पर्चा दाखिल करेंगे.

इस दौरान परेश रावल उनके साथ ही रहेंगे. रावल ने ट्वीट किया है, ‘अहमदाबाद पूर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार एचएस पटेल को बधाई देने और समर्थन के लिए चेन्नई से मेरे संसदीय क्षेत्र जा रहा हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे.’ कांग्रेस ने इस सीट से पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुड़ी रहीं और हार्दिक पटेल की सहयोगी गीता पटेल को टिकट दिया था. ऐसे में भाजपा के लिए इस सीट से पटेल समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार को उताराना जरूरी हो गया. इस सीट पर पटेल मतदाताओं को दबदबा है. वहीं कांग्रेस ने गांधीनगर संसदीय सीट से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ विधायक सीजे चावड़ा को उतारा है. कांग्रेस अभी तक करीब 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. मंगलवार देर रात चार उम्मीदवार और बुधवरा रात छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com