अशाेक यादव, लखनऊ। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने वह सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
उन्होंने बताया की अमित शाह से मुलाकात के दौरान यह निर्णय होगा की कौन से 15 सीटों पर हम अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे। हाल ही में विधान परिषद सदस्य बनाए गए संजय निषाद ने गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे।