ब्रेकिंग:

बीजेपी के चौकीदार कैंपेन पर अखिलेश यादव के चार सवाल, कहा- 100 वर्षों के बराबर लग रहे हैं योगी सरकार के दो साल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के चौकीदार कैम्पेन पर तीखा हमला बोला है। सपा प्रमुख ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि विकास पूछ रहा है कि खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिए भी कोई चौकीदार है क्या? जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या?

मंत्रालय से जहाज की फाइल चोरी होने के लिए जिम्मेदार लापरवाह चौकीदार को सजा मिली क्या? उत्तर प्रदेश के ठोकीदार से त्रस्त जनता के लिए राहत का कोई उपाय है क्या? योगी आदित्यनाथ सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार के दो साल संकट के सौ साल लग रहे हैं। दिन भर खेतों में मेहनत और चौकीदारी करके किसान अन्नदाता पेट नहीं भर पा रहा है। यह कितनी शर्म की बात है कि देश का पेट भरने वाला किसान खुद भूखा मर रहा है। जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या? मंत्रालय से जहाज की फाइल चोरी होने के लिए जिम्मेदार लापरवाह चौकीदार को सजा मिली क्या? उत्तर प्रदेश के ठोकीदार से त्रस्त जनता के लिए राहत का कोई उपाय है क्या?

Loading...

Check Also

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं हेतु प्रयाग जं. एवं फाफामऊ स्टेशन से आज 13 एवं 14 जनवरी को लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट हेतु स्पेशल ट्रेनें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयाग / फाफामऊ : महाकुम्भ में आये हुए श्रद्धालुओं हेतु प्रयाग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com