ब्रेकिंग:

बीजेपी,टीडीपी, शिवसेना समेत देश के 125 सांसदों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को ले कर राष्ट्रपति को ड्राफ्ट सौपा

लखनऊ : बीजेपी समेत टीडीपी, शिवसेना और अन्य दलों के सांसदों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप जनसंख्या नियंत्रण पर सख्त कानून बनाने की मांग की है. जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए इन सांसदों ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसे राष्ट्रपति को सौंप दिया है. गुरुवार को सांसदों ने राष्ट्रपति से जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे को लेकर मुलाकात की थी.

बीजेपी सांसद संजीव बालियान, उदय प्रताप सिंह, लक्ष्मण यादव, मीनाक्षी लेखी, शिवसेना के अरविंद सावंत, टीडीपी के रामबाबू नायडू और जयदेव गल्ला, सुरेश अंगड़ी, आनंदराव अद्सुल, किरीट सोलंकी, निशिकांत दुबे, भोला सिंह समेत 125 सांसदों ने एक साथ हस्ताक्षर कर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की. देश के 125 सांसदों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट भी एक NGO के साथ मिलकर तैयार किया है.

इस ड्राफ्ट मेंनिम्न शर्ते कहा गया है कि…

1. यह कानून जाति, धर्म से ऊपर उठकर हो और देश के सभी नागरिकों पर लागू हो.
2. दो बच्चों के बाद तीसरे बच्चे पर दंडात्मक कार्यवाई बॉयोलॉजिकल माता पिता पर हो.
3. तीसरा बच्चा पैदा करने वालों की सब्सिडी बंद हो, सरकारी अनुदान समाप्त हो.
4. देश में सिर्फ 2 बच्चों की नीति लागू हो.
5. तीसरा बच्चा पैदा करने वाले माता पिता को सरकारी नौकरी ना मिले.
6. तीसरा बच्चा पैदा करने वालों को आजीवन मताधिकार से वंचित किया जाए.
7. चौथा बच्चा पैदा करने वालों पर इन सजाओं के साथ साथ 10 साल की जेल का प्रावधान हो.

इन दलों ने राष्ट्रपति को सौंपा ड्राफ्ट
संजीव बालियान ने Zee News से बातचीत में कहा कि देश में अब आबादी विस्फोटक स्थिति में आ चुकी है इसलिए तत्काल सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहिए. ये दल से ऊपर का मामला है, सभी दलों को इसके साथ आना चाहिए. हम सभी 125 सांसदों ने एक ड्राफ्ट तैयार कर राष्ट्रपति को सौंपा है, कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए जो लोग इस कानून का उल्लंघन करें उन पर सजा और जुर्माने का प्रावधान किया जाए. संसद में हम लोग रोज़ इस मुद्दे को उठा रहे हैं.

बीजेपी और अन्य दलों के सांसद आए साथ
मध्यप्रदेश के होशांगाबाद से बीजेपी सांसद उदयप्रताप सिंह इस मुहिम को लीड कर रहे हैं. उदयप्रताप ने Zee News से बातचीत में कहा कि सख्त नियमों के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए. शिवसेना, टीडीपी, बीजेपी और अन्य दलों के सांसद हमारे साथ हैं. ये पार्टी लाईन से ऊपर उठकर मामला है.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com