भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ब्रॉडबैंड सेक्टर में मजबूती से खड़े होने की तमाम कोशिशें कर रहा है. हाल फिलहाल में कंपनी ने कई नए प्लान्स पेश किए और कई ऑफर्स भी दिए हैं. एक बार फिर कंपनी एक नया प्लान लेकर आई है. इस प्लान में हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाएगा. BSNL द्वारा लॉन्च किए गए इस नए प्लान का नाम ‘SUPER STAR 500’ रखा गया है. SUPER STAR 500 प्लान के बारे में बात करें तो इसकी खास बात ये है कि इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है. ग्राहकों को ये प्लान को दो ऑप्शन में उपलब्ध होगा. पहला DSL प्लान और दूसरा भारत फाइबर प्लान. भारत फाइबर प्लान में DSL के मुकाबले ज्यादा स्पीड मिलेगी. इस प्लान के भारत फाइबर सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहकों को 50 Mbps की स्पीड मिलेगी. वहीं DSL प्लान में ग्राहकों को 10Mbps की स्पीड मिलेगी. FUP के बाद इस प्लान में 2 Mbps हो जाएगी. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है, SUPER STAR 500 प्लान 500GB FUP डेटा के साथ आएगा. BSNL ने ये जानकारी दी है कि ये प्लान अंडमान और निकोबार के अलावा सभी सर्किलों में उपलब्ध होगा. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL SUPER STAR 500 के लिए मंथली रेंटल 949 रुपये है. इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें एडिशनल हॉटस्टार प्रीमियम पैक मिलेगा. हॉटस्टार प्रीमियम पैक की सालाना कीमत 999 रुपये है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा. ग्राहक भारत के अंदर किसी भी नेटवर्क पर 24 घंटे लोकल और STD अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे.
बीएसएनएल एक बार फिर लाया अपना नया प्लान, मिलेगा 500GB डेटा-हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
Loading...