ब्रेकिंग:

बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारत में पेश किया सी 400 जीटी स्कूटर, जानिए कीमत और खूबियां

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में मध्यम आकार का प्रीमियम स्कूटर बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी पेश किया है जिसकी कीमत 9.95 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया स्कूटर पूरी तरह से निर्मित इकाई के रूप में उपलब्ध होगा और इसे आज से बीएमडब्ल्यू मोटररैड इंडिया के सभी डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, “पूरी तरह से नये बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी को पेश किया जाना भारत में शहरी आवाजाही के वर्ग में एक नए युग की शुरुआत करता है।

इस प्रगतिशील मध्यम आकार के स्कूटर को शहर के भीतर और लंबे पर्यटन स्थलों तक के सफर में आसानी के लिए डिजाइन किया गया है।” सी 400 जीटी, 350 सीसी के डिस्प्लेसमेंट के साथ वाटर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन के साथ आता है। यह 139 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार दे सकता है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com