ब्रेकिंग:

बिहार-यूपी में परीक्षार्थियों ने ट्रेन में लगाई आग, रेल मंत्री ने की अपील- रेलवे आपकी संपत्ति है इसे सुरक्षित रखें

बिहार। गया में रेल भर्ती RRB-NTPC में अनियमितताओं को लेकर परीक्षार्थियों का प्रदर्शन जारी है। इनमें से कुछ परीक्षार्थियों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी। प्रशासन ने कहा है कि किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों से अपील कर कहा कि रेलवे आपकी संपत्ति है इसे सुरक्षित रखें।

आपको बता दें की प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेन रुकी रही । छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार में अभ्यर्थियों के व्यापक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है।

इसके अलावा रेल मिनिस्ट्री ने एक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी परीक्षा में पास और फेल हुए अभ्यर्थियों की शिकायत को सुनेगी और इसकी रिपोर्ट रेल मिनिस्ट्री को सौंपेगी। बता दें कि देशभर में 1.26 करोड़ छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

बिहार मे अब भी हालात गंभीर हैं ADG निर्मल कुमार आजाद के अनुसार रेल पुलिस, RPF के साथ ही वहां जिला पुलिस की टीम मौजूद है। खुद गया के SSP भी मौजूद हैं। हालात को काबू करने में लगे हैं। रेलवे में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बन गई है। साथ ही सभी रेल जिला पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

क्योंकि, छात्र कभी भी कहीं भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच जा रहे हैं और हंगामा शुरू कर दें रहे हैं। वहीं जहानाबाद में भी लगातार 5 घंटे से छात्र रेलवे ट्रैक पर हंगामा कर रहे है। रेलवे ट्रैक पर ही प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का पुतला फूंक दिया। इसके बाद मंगलवार की शाम आक्रोशित छात्रों ने भोजपुर में आरा-सासाराम पैंसेंजर की रेल इंजन में आग लगा दी थी।

आपको बता दें की समस्तीपुर में रेल ट्रैक बाधित रहने से वैशाली सुपरफास्ट, टाटा छपरा, ग्वालियर-बरौनी ट्रेन बछवाड़ा सहित अन्य जगहों पर खड़ी रही। आक्रोशित छात्रों को अधिकारी और सुरक्षाकर्मी समझाने-बुझाने में जुटे हैं लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबारी कर रहे हैं।

बड़ता हंगामा देख रेल मंत्रालय ने चेतावनी दी – मत करिए हंगामा वरना जीवनभर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी। ठीक इस चेतावनी के बाद नवादा के रेलवे प्लेटफार्म पर हंगामा करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।वहीं 28 लोगों को पीआर बांड भरा कर छोड़ दिया गया है। 32 लोग हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिए थे।जिसके बाद निर्धारित समय पर सभी गाड़ी सुबह से चालू भी हो गई।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com