ब्रेकिंग:

बिहार में BJP नेता के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना। बिहार के मधुबनी जिले में पुलिस ने चभच्चा चौक स्थित शकील अहमद के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मौके पर पुलिस ने शकील अहमद को गिरफ्तार किया कर लिया। शकील अहमद भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री बताए जाते हैं। पुलिस ने उसके बेटे मो. आसिफ को पहले ही गिरफ्तार किया था। 

प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री शकील अहमद के घर से 45 बोतल बियर व अंग्रेजी शराब तथा 60 बोतल नेपाली देसी शराब की बोतलें जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि पहले शकील अहमद का पुत्र मो. आसिफ शराब बेचते पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्टेशन मोहल्ला स्थित दिनेश मुखिया के घर मो. आसिफ शराब की डिलीवरी करते पकड़ा गया। उसके पास से शराब की बोतलें भी जब्त की गयी। पूछताछ के दौरान शराब खरीद बिक्री में अपने पिता की संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उसके घर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही शकील अहमद ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बाप बेटा के अलावा दिनेश मुखिया पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर, शराब खरीद बिक्री के अन्य मामलों में सुभाष चौक निवासी भरत कुमार, सूरतगंज निवासी मोहन प्रधान, रोहित नायक एवं सप्ता निवासी दिनेश यादव पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। 

इधर, भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा ने कहा कि शकील अहमद को पार्टी से हटाया गया है। पहले से वे पार्टी में सक्रिय नहीं है। यह पूछे जाने पर कि शकील अहमद को कब हटाया गया, जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे प्रदेश स्तर के नेता थे, प्रदेश स्तर के लोग ही बताएंगे

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com