समस्तीपुर: प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी बिहार में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं वे लोगों को घरों में घुसकर गोली मार रहे हैं। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर का है। समस्तीपुर में गुरुवार रात बदमाशों ने एक कारोबारी बद्री गोयनका, उनकी पत्नी और बेटी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। कारोबारी व उसकी पत्नी सोनम गोयनका को तीन-तीन गोलियां लगी हैं। जबकि, उसकी बेटी अदिति को बदमाशों ने हाथ में गोली मारी। बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। गोली की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग कारोबारी के घर पहुंचे और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। गोली लगने से कारोबारी व उसकी पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जबकि कारोबारी की बेटी खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल कारोबारी ने दोनों बदमाशों को पहचानने का दावा किया है। घटना के वक्त कारोबारी अपने घर में थे। दोनों बदमाश बातचीत के बहाने घर में घुसे और पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जब कारोबारी की पत्नी उन्हें बचाने पहुंची तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। इस दौरान उनकी बेटी भी पिता की आवाज सुनकर वहां पहुंच गई तो बदमाशों ने उस पर भी गोलियां चलाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी प्रीतीश कुमार खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने बताया कि गोलियां किस कारण चलाई गई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। डीएसपी का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।