ब्रेकिंग:

बिहार: बाढ़ से बिगड़े हालात, समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग पर पानी पहुंचने के कारण परिचालन बाधित

पटना: बिहार में बाढ़ से कई जिलों में हालात और बिगड़ गए हैं। समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर बाढ़ का पानी पहुंच जाने के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया है। जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात का जायजा लेने के लिए रेलवे इंजिनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। बिहार में मानसूनी बारिश से उफनाई कोसी और गंडक सहित कई नदियां उफान पर हैं जिससे बाढ़ की स्थिति आने वाले दिनों में और गंभीर हो सकती है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 13 जिलों के 106 ब्लॉकों की 1,241 पंचायतों में 82.12 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है।

राहत और पुनर्वास का काम जोरों पर चल रहा है। सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है, जबकि आपदा से बचने वाले प्रत्येक परिवार को 6,000 रुपये दिए गए। बिहार में बाढ़ से प्रभावित 13 जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और पश्चिम चंपारण में अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात का जायजा लेने के लिए रेलवे इंजिनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com