पटना-लखनऊ: बिहार कैबिनेट ने 1984 बैच के आइएएस अधिकारी दीपक कुमार को बिहार के अगले मुख्य सचिव बनने पर मुहर लगा दी है. 31 मई को रिटायर हो रहे वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की जगह लेंगे दीपक कुमार. इस संदर्भ में मंगलवार को सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.
दीपक कुमार के अलावा 1985 बैच के आईएएस अधिकारी शशिशेखर वर्मा को बिहार का विकास आयुक्त बनाया गया है.
मुख्य सचिव के तौर पर दीपक कुमार का कार्यकाल फरवरी 2020 तक का होगा. ज्ञात हो कि इससे पहले वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार को सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. अंजनी सिंह रिटायर होने के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे.
दीपक कुमार फिलहाल एनएचएआइ के चेयरमैन का दायित्व संभाल रहे हैं. इससे पहले वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और बिहार सरकार में स्वास्थ्य व कार्मिक जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व भी संभाल चुके हैं. उनके पास प्रशासनिक कार्यों का लंबा अनुभव है.
कैबिनेट ने चार आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. समाज कल्याण के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद को सहकारिता का प्रभार, ग्रामीण कार्य सचिव विनय कुमार को मुख्यमंत्री के सचिव का प्रभार, कोशी कमिश्नर सफीना ए एन को पूर्णिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.