गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बरात से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सीवान अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना बुधवार की सुबह चार बजे की है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात सीवान जिले के तियाय से निर्भय कुमार की बरात यूपी के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी महुअवा गयी थी. बरातियों से भरी बोलेरो लौटने के क्रम में कटेया थाने के तेतरिया नहर में पलट गयी. हादसे में आधा दर्जन बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को नहर से बाहर निकाला.
तब तक पीछे से आ रहीं बरात की अन्य गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गयीं. दूसरी गाड़ियों से सभी घायलों को सीवान अस्पताल ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायलों में तीन लोगों की स्थिति काफी गंभीर थी. काफी मशक्कत के बाद उन्हें नहर के पुल के नीचे से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. अभी बरातियों द्वारा इसके आगे कोई सूचना नहीं दी गयी है. क्षतिग्रस्त बोलेरो घटनास्थल पर ही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.