गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बुलायी पंचायती में झड़प हो गयी. खूनी झड़प में दोनों पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्ष के घायल जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पुलिस ने घटना के बाद गांव में चैकसी बढ़ाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद दोनों पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भैसहीं गांव में प्रबुद्ध लोगों के साथ पंचों ने विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती बुलायी थी. पंचायती में दोनों पक्ष के लोग हाजिर हुए थे. एक पक्ष से पारस सहनी और दूसरे पक्ष से लाल बाबू चैधरी के बीच विवाद हो गया.
पंचायती बंद हो गयी और दोनों पक्ष के लोग विवादित जमीन पर कब्जा करने को लेकर खेत में पहुंच गये. जिसके बाद लाठी-डंडा और धारदार हथियार से एक-दूसरे में मारपीट हुई. सूचना पाकर पुलिस पहुंची तबतक दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने घायल एक पक्ष से बुजुर्ग पारस सहनी, राजेंद्र सहनी तथा दूसरे पक्ष से लालबाबू चैधरी और इनके पुत्र सत्येंद्र चैधरी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायी. ईमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ अभिषेक शेखर ने घायलों का इलाज किया. डॉक्टर ने बताया कि पारस सहनी के सिर से अधिक खून गिरने के कारण हालत नाजुक है. उधर, पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों का बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक घटना में किसी भी पक्ष से गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस हिरासत में घायलों का इलाज चल रहा था.