ब्रेकिंग:

बिना नाली निर्माण एवं बिना पेयजल कनेक्शन किये बनने लगी सड़क

लखनऊ। लो एक बार फिर सड़क के एक ओर बिना नाली निर्माण एवं बिना पेयजल कनेक्शन किये बनने लगी सड़क, आज कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा किया गया सड़क निर्माण का शुभारम्भ, पूजा होटल से बजाज शो रूम तक तकरोही, इंदिरा नगर की करीब 1200 मीटर लम्बी सड़क विगत कई वर्षों से बदहाल स्तिथि में थी, जिसकी कई बार शिकायते करने के बाद, कल सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ होते ही स्थानीय निवासियों के चेहरे खिल उठे, इस सड़क का निर्माण पीडब्लूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है, लेकिन पीडब्लूडी विभाग ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या के आदेशों कि हर नई सड़क पर जलनिकासी की व्यवस्था अनिवार्य को दरकिनार कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया,

हमेशा की तरह इस बार भी सरकारी विभागों का आपसी ताल-मेल न होने के कारण यहाँ सीवर लाइन के कनेक्टिंग चैम्बर्स, फूटी पेय जल लाइन को दुरुस्त कराये बगैर एवं पेय जल लाइन के कनेक्शन किये बगैर ही सड़क बनाने का कार्य शुरू होने वाला था, जिसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ता ने सम्बंधित विभागों को दी और सीवर लाइन चैम्बर्स बनने एवं निशुल्क सीवर लाइन घरों से जोड़ने के पश्चात ही सड़क निर्माण शुरू हुआ, कल स्थानीय लोगो द्वारा यहाँ घरों में निशुल्क पेयजल कनेक्शन ना करने की जानकारी मिलते ही श्री गुप्ता ने इसकी सुचना जल निगम को दी थी और आज ही जल निगम ने इसी सड़क के बनने जा रहे करीब 1100 मीटर लम्बे हिस्से में पेयजल कनेक्शन जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है,

लेकिन तब भी कल से बन रही करीब 100 मीटर लम्बी सड़क पर पेयजल लाइन के कनेक्शन छूट ही गए, जिसको नई सड़क बनने के बाद जल निगम द्वारा सड़क को कटर से काट कर बिछी पेयजल लाइन से सड़क के दूसरी ओर के घरों में पेयजल कनेक्शन जोड़ने का कार्य किया जाएगा,आज भी आगे आगे सीवर एवं पेय जल कनेक्शन और फूटी पेय जल लाइन रिपेयर का कार्य और पीछे पीछे सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है, एक नई पहल पीडब्लूडी विभाग द्वारा कि इस सड़क पर वर्तमान में मुख्य सीवर लाइन के चैम्बर्स अब 6 मोटी कंक्रीट सड़क निर्माण के बाद नीचे ना दब जाएँ, तो उन सीवर लाइन चैम्बर्स को ऊपर उठाने की बजाय, उन चैम्बर्स के ऊपर गोल उसी आकार का फरमा रख कर वहां ढलाई कार्य रोका जाएगा और उन चैम्बर्स के ऊपर बने 6ष् गहरे गड्ढों को इंटरलॉकिंग द्वारा पाटा जाएगा, भविष्य में जब इन सीवर चैम्बर्स की सफाई होगी तो नगर निगम को सीवर का ढक्कन खोलने के पहले उन पर बिछे यह इंटरलॉकिंग टाइल्स हटाने होंगे और सीवर सफाई के बाद वापस जमाने होंगें, देखना है भविष्य में कितनी दुखदायी बनेगी यह प्रक्रिया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com