ब्रेकिंग:

बिजली गिरने से मासूम भाई-बहन की मौत, किसान की हालत गंभीर

आगरा: आगरा में एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है। गुरुवार को मौसम में आई तब्दीली के बाद आसमान से आफत बरसी। देहात क्षेत्रों में बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक किसान की हालत गंभीर है। इन घटनाओं से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मौसम बदलने की शुरुआत बुधवार रात से ही हो गई थी। सुबह से आसमान में काले बादल छा गए। आसमान में बिजली कड़कड़ाने लगी। देहात क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई, वहीं बाह और पिनाहट क्षेत्रों में ओलों की बौछार से फसलों को नुकसान हुआ। बाह के गांव विक्रमपुर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से 10 वर्षीय रोशनी और 6 साल के सूरज की मौत हो गई है।

दोनों सगे भाई-बहन थे। मृतकों के पिता राम निवास ने बताया कि दोनों बच्चे खेत की ओर गए थे, तभी यह घटना हुई। उधर, पिनाहट के गांव राटोटी में खेत पर काम कर रहे किसान पर बिजली गिरी। इससे वो गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घटनाओं के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया, वहीं जानकारी पाकर गांवों में अफसर पहुंचे हैं। मृतकों के पिता राम निवास ने बताया कि दोनों बच्चे खेत की ओर गए थे, तभी यह घटना हुई। उधर, पिनाहट के गांव राटोटी में खेत पर काम कर रहे किसान पर बिजली गिरी। इससे वो गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घटनाओं के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया, वहीं जानकारी पाकर गांवों में अफसर पहुंचे हैं।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com