गोण्डा। जिले के खोड़ारे इलाके में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लगभग अट्ठारह बीघा गेंहू जलकर राख हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। थाना क्षेत्र के बनगवां में गांव के उत्तर तरफ काली स्थान के पास लगे ट्रांसफार्मर से शार्टसर्किट के कारण निकली चिंगारी से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
जब तक आग पर काबू पाया जाता आग ने तैयार गेहूं की करीब अट्ठारह बीघे तैयार फसल को अपने आगोश में ले लिया और राख के ढेर में तब्दील कर दिया। आग से छत्रपाल ,गुरुबक्स ,सलाहुद्दीन ,अकरामुद्दीन ,अब्दुल हकीम ,मो बशीर आदि लोगो की लगभग अठारह बीघा गेंहू जलकर राख हो गयी। हल्का लेखपाल रामाराम शुक्ला ने कहा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। थाना क्षेत्र के बनगवां में गांव के उत्तर तरफ काली स्थान के पास लगे ट्रांसफार्मर से शार्टसर्किट के कारण निकली चिंगारी से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता आग ने तैयार गेहूं की करीब अट्ठारह बीघे तैयार फसल को अपने आगोश में ले लिया और राख के ढेर में तब्दील कर दिया।