आगरा। बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने नव वर्ष का तोहफा दिया है। लंबे समय से बिजली के बकाएदारों को बड़ी राहत दी गई हैै। श्सरचार्ज समाधान योजनाश् के नाम से शत प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा। इस योजना के तहत घरेलू, वाणिज्यिक (दो किलोवाट तक) और निजी नलकूप कनेक्शन के उपभोक्ताओं को दिसंबर तक के बिजली के बिलों में सौ फीसदी सरचार्ज छूट मिलेगी। योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा। उपभोक्ता मार्च के अंत तक योजना का लाभ उठा सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें 31 जनवरी तक बिल के सरचार्ज को छोड़कर शेष धनराशि का कुल 30 प्रतिशत भुगतान कर पंजीकरण कराना होगा। वहीं ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने फोन पर बात के दौरान कहा कि सरकार की मंशा है कि हर तक बिजली पहुंचे, साथ ही उपभोक्ता पर अनावश्यक भार भी न पड़े।
इसीको ध्यान में रखते हुए छोटे उपभोक्ताओं और किसानों के लिए सरचार्ज समाधान योजना लाई गई है। योजना से निश्चित तौर पर बिजली बिल के छोटे बकाएदारों और किसानों को राहत मिलेगी। सही समय पर पंजीकरण कराएं और सही समय पर शेष बिल को जमा कर उपभोक्ता लाभ लें। आगे से बिजली बिल सही समय पर जमा करें। योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा। उपभोक्ता मार्च के अंत तक योजना का लाभ उठा सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें 31 जनवरी तक बिल के सरचार्ज को छोड़कर शेष धनराशि का कुल 30 प्रतिशत भुगतान कर पंजीकरण कराना होगा।