ब्रेकिंग:

बिग बी और अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ अब ‘रनवे 34’ नाम से होगी रिलीज

मुंबई। मास ऑडियंस को आसानी से समझ आए, इसलिए अमिताभ और अजय देवगन फिल्म ‘मेडे’ का टाइटल चेंज कर किया गया है। अब यह फिल्म ‘रनवे 34’ नाम से रिलीज होगी। फिल्म का ताल्लुक फ्लाइट संबंधी गतिविधियों से है।

फिल्म की कहानी ऐसे पायलट की है, जिस पर मानवीय भूल के चलते विमान हादसा करवाने के आरोप लगे हुए हैं। उस रोल में अजय देवगन हैं। उन आरोपों को सही करार देने वाले वकील के रोल में अमिताभ बच्चन हैं।

कोर्ट में अजय देवगन के पक्ष में वकील के तौर पर बमन ईरानी नजर आएंगे। रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में अजय देवगन की को-पायलट के रोल में हैं। आकांक्षा सिंह अजय देवगन की पत्नी, जबकि अंगीरा धर एस्पायरिंग मॉडल के किरदार में हैं।

 

Loading...

Check Also

मास्टरशेफ के जज रणवीर बरार ‘वागले की दुनिया’ में कुकिंग फेस-ऑफ के लिए शामिल हुए !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी सब का ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com