सिंगर मीका सिंह ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ के रिलेटिव के परिवार मेंहुई शादी में परफॉर्म किया था। इसके बाद उन्हें लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई। देशभर के लोगों का उनके प्रति गुस्सा देखने को मिला। इसी मामले को ध्यान में रखते हुए मीका पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई द्वारा बैन लगा दिया गया था। हालांकि शुक्रवार को मीका सिंह के माफी मांगने के बाद बैन हटा लिया गया है। वहीं अब इस मामले पर टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं और बिग बाॅस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने एक कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिया है। शिल्पा शिंदे का कहना है कि अगर पाकिस्तान वेलकम करेगा तो वो जरूर वहां परफॉर्म करेंगी और ऐसा करने से उनको कोई नहीं रोक सकता है।
शिल्पा के इस कॉन्ट्रोवर्शियल बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बिना किसी का नाम लिए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई जैसे संस्थानों को चेतावनी देती दिख रही हैं। शिल्पा वीडियो में कह रही हैं-मेरा देश अगर वीजा देता है और दूसरा देश वेलकम करता है। तब मैं जरूर पाकिस्तान जाऊंगी और परफॉर्म करूंगी। क्योंकि यह मेरा हक बनता है। मुझे कोई नहीं रोक सकता क्योंकि मैं आर्टिस्ट हूं। आप ऐसे किसी आर्टिस्ट पर बैन नहीं लगा सकते हैं। शिल्पा ने आगे कहा-मुझे रोजी रोटी कमाने के लिए किसी मीडियम की जरूरत नहीं है। मैं रास्ते पर स्टेज बनाकर वहां परफॉर्म कर पैसे कमा सकती हूं। इन लोगों से मैं बिल्कुल नहीं डरती।
किसी का बाप मुझे नहीं रोक सकता और ना ही किसी को रोक सकता है। मीका पाजी को जबरदस्ती करके टॉर्चर से सॉरी बुलवाया गया है। क्योंकि इस तरह की 50 फेडरेशन बनी हुई हैं और सबको पैसे खाने हैं। मीका पाजी के बैक टू बैक शो लगे हैं। आपको पता है एक शो कैंसिल करने का कितना बड़ा नुकसान हो सकता है? पाकिस्तान में मेरे भी कई फैन्स हैं जिन्होंने मुझे बिग बॉस जितवाया था। मैं पाकिस्तानी सूट पहनती हूं। मुझे वहां से कूरियर आता है मैं भी भेजती हूं इसमें गलत क्या है? बता दें कि मीका ने कराची परफॉर्मेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था-मैंने बहुत पहले ये कमिटमेंट की थी हालांकि टाइमिंग गलत थी, क्योंकि आर्टिकल 370 पर सरकार का फैसला आया था। मैंने फेडरेशन को कॉल किया था और उन्हें बताया था कि ये गलती हो गई है। मैंने अपनी गलती के लिए उनसे माफी मांगी। मीका ने कहा था-मैं इसके लिए देश से भी माफी मांगता हूं। मुझे वीजा मिल गया था तो मैं चला गया। अगर किसी और को भी वीजा मिला होता तो वो भी चला जाता।