एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस जल्द फिल्म श्ड्राइवश् में नजर आने वाले हैं। वहीं, अब सुशांत की अटकी हुई फिल्म ड्राइव अब फाइनली दर्शकों के बीच पहुंचने वाली है, मगर ट्विस्ट यह है कि यह सिनेमाघरों के बजाय सीधे नेटफ्लिक्स पर आएगी। ये फिल्म फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है। इसी बीतच जैकलीन के सुशांत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों स्टार्स बोल्ड अंदाज में दिख रहे हैं। सामने आईं तस्वीरों में जैकलीन स्काई ब्लू कलर की बिकिनी के साथ ग्रीन शेड्स में बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं, सुशांत सैंडो के साथ शॉर्ट्स में क्रूज शिप में बिंदास अंदाज में रिलेक्स करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में जैकलीन सुशांत के शोल्डर पर हाथ रखे हुए कूल अंदाज में पोज दे रही हैं। दोनों का बेहद बोल्ड अंदाज में दिख रहे हैं। जैकलीन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अपने सनीज (धूप के चश्में) को बाहर निकालिए। हम गर्माहट लाने आ रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी हैं।करण जौहर ने भी जैकलीन और सुशांत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ड्राइव के साथ हाई गियर शिफ्ट कीजिए। आपके नेटफ्लिक्स स्क्रींस पर जल्द आ रही है। हालांकि उन्होंने इसकी रिलीज डेट के बारे में नहीं बताया। फिल्म की बात करें तो श्ड्राइवश् एक एक्शन-थ्रिलर हाइस्ट फिल्म है। धर्मा प्रोडक्शन की यह पहली फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के तौर पर रिलीज होगी। फिल्म में सुशांत के साथ जैकलीन फर्नांडिस, पंकज त्रिपाठी, विभा छिब्बर, सपना पब्बी और विक्रमजीत विर्क अहम किरदारों में हैं।
बिकिनी में सुशांत संग बोल्ड अंदाज में दिखीं जैकलीन, क्रूज शिप में बैठ यूं दिए पोज
Loading...