बाॅलीवुड एक्टर जैकी श्राॅफ की बेटी कृष्णा श्राॅफ इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। बीते कई दिनों से कृष्णा मिस्ट्री मैन के साथ कभी एयरपोर्ट तो कभी रेस्टोरेंट के बाहर नजर आ रही थीं। इस मिस्ट्री मैन के साथ कृष्णा की कई तस्वीरें सोशल साइट पर भी वायरल हुईं थीं। कृष्णा की इन तस्वीरों को देखने केबाद ये खबरें भी आईं थीं यह जैकी की बेटी का बाॅयफ्रेंड हैं। हालांकि कृष्णा इन सब बातों को लेकर चुप्पी बनाए हुईं थी। वहीं इसी बीच कृष्णा ने इस मिस्ट्री मैन यानि इबन ह्याम्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है।
उन्होंने इंस्टा के जरिए इबन से अपने प्यार का इजहार कर दिया है। इन तस्वीरों में कृष्णा स्पाॅर्ट्स ब्रा और जैगिंग में बोल्ड दिख रही हैं। वहीं इबन ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में कूल लुक में दिख रहे है। तस्वीरों में कपल थोड़ा कोजी नजर आ रहा है। इन तस्वीरों के साथ कृष्णा ने कैप्शन में लिखा-अपने काम से काम रखो, जैसे कि यह हमारी खुद की कंपनी है, यह नियति है, हमारा मतलब है, कुछ खास जैसे स्वर्ग। रुरनेजवितलवन। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को कापी पसंद कर रहे हैं। इबन एक प्रो बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं ।
जो ऑस्ट्रेलियाई नेशनल बास्केटबॉल लीग में खेलने वाले पहले भारतीय थे। वह वर्तमान में यूबीए (यूनाइटेड बास्केटबॉल एलायंस) प्रो बास्केटबॉल लीग में हरियाणा गोल्ड के लिए खेलते हैं। इबन के पास ऑस्ट्रेलियन, इजराइली और भारतीय नागरिकता भी है। बता दें कि कृष्णा काफी फिटनेस फ्रीक हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर फिटनेस से जुड़ी अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कृष्णा को भाई और पिता की तरह बॉलीवुड में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णा ने साल 2015 में ब्लैक शीप नाम की इंडियन-ब्रिटिश डाक्यूमेंट्री बनाई। यह फिल्म की कहानी मुंबई के ट्रांसजेंडर्स पर आधारित थी।