ब्रेकिंग:

बालिका गृह में हुए यौन उत्पीड़न मामले में चुप रहने के लिए मुझे 5 करोड़ का ऑफर मिला था: पप्पू

लखनऊ/पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में हुए यौन उत्पीड़न के मामले में सियासत अभी भी लगातार जारी है. सभी पार्टी और नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच जन अधिकार पार्टी (जाप) के संयोजक और मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बालिका गृह के लड़कियों के साथ रेप मामले में उन्हें चुप रहने के लिए 5 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना में सफेदपोश नेताओं के साथ-साथ कई वरीय अधिकारी भी शामिल हैं. साथ उन्होंने कहा कि बालिका गृह की 85 लड़किया यौन शोषणण का शिकार हुई हैं.

जांच का दायरा बढ़ाने की बात करते हुए सांसद ने कहा कि निजी महिला छात्रावास के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदि की भी जांच हो तो कई खुलासे सामने आ सकते हैं. जाप संयोजक ने सीबीआई जांच कोर्ट के निगरानी में करने की मांग की.

पप्पू यादव ने ये भी मांग की है कि प्रदेश के सभी बालिका गृह और अल्पावास केंद्र की जांच होनी चाहिए, मुजफ्फरपुर बालिका गृह नेताओं और अधिकारियों की मौज मस्ती का अड्डा बन गया था. पप्पू यादव ने एक साल के भीतर इस मामले की जांच पूरी करने की मांग की है और कहा कि इसके लिए वो कोर्ट भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक मामले में नाम आने वाले मंत्री का इस्तीफा नहीं हो जाता, तब तक मंत्रियों और नेताओं का स्वागत हमारे कार्यकर्ता टमाटर और अंडे से करेंगे.

गौरतलब है कि यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) की टीम कोशिश की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई. 31 मई को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया जाता था और उन्हें प्रताड़ित किया जाता था.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com