लखनऊ। भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच आज बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया, ग्रुप स्टेज में बेहतर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान मिल गया।
भारत की टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में स्थान बनाया है। ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर होने के कारण भारतीय टीम को फाइनल में जगह मिली।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया है। मैच का दूसरा सेमीफाइनल में भी आज दक्षिण अफ्रीका और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। यह मैच भी अगर बारिश की भेंट चढ़ा तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को फाइनल में जगह मिल जाएगी।
हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की और फिर उसने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को भी हराया।
भारतीय टीम इससे पहले तीन बार आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में पहुंचने का यह उसके लिए पहला मौका है। भारतीय महिला टीम ने वर्ष 2009, 2010 और 2018 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बनाया था।