Breaking News

बारिश से बेहाल मुंबईः रत्नागिरी में डैम टूटने से बहे कई घर, आठ की मौत, 23 लोग लापता

मुंबई: तीन-चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मुम्बई बेहाल है. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण वित्तीय राजधानी जगह-जगह जलमग्न है. दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई में रेल, वायु और सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों और विमानों को रद्द करना पड़ा. इस बीच बारिश की वजह से मंगलवार की देर रात रत्नागिरी में तवरे डैम टूट गया. इस वजह से डैम के पास बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. अचानक हुए इस हादसे में गांवों के करीब दो दर्जन लोग गायब बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ ने 8 शव बरामद किए हैं. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वॉलेंटियर्स के अलावा एनडीआरएफ टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी है.

माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. तवरे डैम में बारिश के चलते पहले ही जलस्तर बहुत बढ़ गया था, जिसके बाद यह हादसा हो गया. बता दें कि बीत तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पुणे, कल्याण, और मलाड कई जगहों पर दीवार गिरने की घटनाएं सामने आईं हैं जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर महाराष्ट्र के तट के ऊपर बादलों का असर दक्षिण गुजरात और आसपास के इलाकों में होने की संभावना है. मुंबई में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई इलाकों में लोगों को घर से मौसम के अपडेट्स देखकर ही निकलने की सलाह दी गयी है. ऐसे में साफ है कि बारिश मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में अभी मुश्किल हालात पैदा कर सकती है.

Loading...

Check Also

ईवीएम पर प्रश्न : एलन मस्क ने पूर्व आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से कहा, ‘कुछ भी हैक किया जा सकता है’…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ...