पटना : बिहार बारिश से बेहाल है। भारी बारिश के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है। कई जगहों पर रेल ट्रैक पर भी पानी जमा है। राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज में वार्ड और आईसीयू तक में भी पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नीतीश सरकार ने पटना और भागलपुर समेत अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण 12 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच अन्य ट्रेनों का रास्ता बदला गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है। राजधानी पटना में बारिश की वजह से मुख्य सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के घर पर जलजमाव हो गया है। पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में घुटने भर पानी भर गया है। वार्ड से लेकर आईसीयू तक पानी भरा हुआ है। मेडिकल कॉलेज परिसर में एंबुलेंस भी पानी में ही खड़े हैं, जबकि परिजन, मरीजों को स्ट्रेचर पर लेकर घुटने भर पानी से होते हुए वार्ड तक पहुंच रहे हैं। बहुत आपात स्थिति में ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मरीजों को कॉलेज के ऑडिटोरियम में शिफ्ट किया गया है। बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है।
पटना और भागलपुर समेत मुजफ्फरपुर, गया, जमुई, औरंगाबाद, दरभंगा, पूर्णिया, बेतिया, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कई जिलों के जिलाधिकारियों ने अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। भारी बारिश के बाद प्रदेश में गंगा, कोसी और गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। पटना से लेकर मुंगेर, बेगूसराय और भागलपुर तक गंगा में पानी बढ़ता जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में है। पटना में उच्च स्तरीय बैठक के बाद जिलों में जिलाधिकारियों ने भी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों संग चर्चा की। किसी भी संभावित खतरे के लिए आपदा प्रबंधन विभाग का नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा।