ब्रेकिंग:

बारिश से बेहाल पाकिस्तान, 7 की मौत व कई घायल, लोग अपना घर छोड़ने को हुए मजबूर

पेशावर : पाकिस्तान में भारी बारिश के चलते 4 बच्चों और एक महिला सहित कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिम खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में 2 बच्चे और एक महिला सहित 5 लोगों की रविवार को मौत हो गई। बाढ़ और बारिश के कारण प्रभावित बहुत से लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, शांगरीला में 2 और बुनेर, मानसेहरा और एबटाबाद में 2 लोगों की मौत हो गई।घटना में 6 महिला सहित 18 से अधिक लोग घायल हो गए। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि प्रांत में भारी बारिश से 5 घरों, 2 झोपड़ियों और 3 स्कूल इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

बाढ़ के कारण तिरिच मीर और कोश्त सहित चितराल के अलग-अलग इलाकों को बाढ़ के कारण याताताय के लिए बंद कर दिया गया है।बारिश से बेहाल पाकिस्तान, 7 की मौत व कई घायल, लोग अपना घर छोड़ने को हुए मजबूर छत गिरने से कई की मौत और बहुत से लोग घायल हो पंजाब प्रांत में कम से कम 2 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।खबर में बताया गया है कि सरगोधा शहर में छत गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई। शेखूपुरा में 5 और छत गिरने की घटनाएं सामने आईं और अधिकारियों ने घायलों की संख्या 10 बताई है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बारिश और बाढ़ से राहत के कोई आसार नहीं हैं। इसके साथ ही इस्लामाबाद, रावलपिंडी, गुजरांवाला, सरगोधा, फैसलाबाद, मुल्तान तथा बहावलपुर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com