ब्रेकिंग:

बारिश के बीच मंगोलिया के राष्ट्रपति बतुल्गा ने किया ताजमहल का दीदार

आगरा: ताजमहल की खूबसूरती को निहारने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। सफेद संगमरमर की ये ऐतिहासिक इमारत हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है। वहीं मंगोलिया के राष्ट्रपति भी ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे। राष्ट्रपति खाल्तमा जीन बतुल्गा दोपहर ताजमहल भ्रमण के लिए पहुंचे। शिल्पग्राम पर मंगोलियन राष्ट्रपति का स्वागत पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। अचानक हुई बारिश के कारण खाल्तमाजीन को छाता लेकर ताज का भ्रमण करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने स्मारक बनने में लगा समय, पच्चीकारी एवं प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या की जानकारी भी ली। करीब एक घंटे तक उन्होंने ताज का भ्रमण किया और फोटो भी खिंचवाई। बता दें कि, ताजमहल को वीवीआइपी विजिट के चलते दो घंटे पर्यटकों के लिए बंद रखा गया। जिससे पर्यटक को परेशानी का सामना करना पड़ा। सफेद संगमरमर की ये ऐतिहासिक इमारत हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है। वहीं मंगोलिया के राष्ट्रपति भी ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे। राष्ट्रपति खाल्तमा जीन बतुल्गा दोपहर ताजमहल भ्रमण के लिए पहुंचे। शिल्पग्राम पर मंगोलियन राष्ट्रपति का स्वागत पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। अचानक हुई बारिश के कारण खाल्तमाजीन को छाता लेकर ताज का भ्रमण करना पड़ा।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com