आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़-फैजाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित सेंहदा गांव के समीप शनिवार की आधी रात को बारातियों से भरी बोलेरो व डम्फर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक समेत दो बारातियों की मौत हो गई जबकि हादसे में मृत एक बाराती के दो बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल व मृतक मऊ जिले के निवासी बताए गए हैं। मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सिसवां गांव से शनिवार की शाम को एक युवक की बारात जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोयलसा में गई थी। शनिवार की रात लगभग 12 बजे भोजन कर आधा दर्जन से अधिक बाराती बोलेरो पर सवार होकर घर वापस जाने के लिए चले थे। वे कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा जगंल के पास पहुंचे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे डंफर से बोलेरो टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी तीव्र गति से हुई कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो चालक 35 वर्षीय सुनील राम पुत्र दशई राम ग्राम सरसेना थाना चिरैयाकोट जिला मऊ, इसी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेन्द्र सोनकर पुत्र शिवदास सोनकर की घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई। जबकि बोलेरो पर सवार मृत सुरेंद्र सोनकर का 14 वर्षीय पुत्र साहिल, 10 वर्षीय रितिक के अलावा मानपुर गांव निवासी 32 वर्षीय साधू सोनकर पुत्र चुन्नीलाल सोनकर, 29 वर्षीय राम अवतार पुत्र रामजतन व 34 वर्षीय टिल्ठू सोनकर पुत्र गब्बू सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार से कोहराम मचा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजवाया। डाक्टरों ने सभी घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें रात में ही रेफर कर दिया। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।