बाराबंकी। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर देश ही नही सम्पूर्ण राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं, उनके द्वारा निर्मित संविधान ने हमें वो अधिकार दिया हैं कि आज हम समाज में सर उठाकर चल रहे हैं लेकिन बाबा साहब का मिशन अभी अधूरा हैं उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना हैं। हमारा सौभाग्य हैं कि हमें बाबा साहब की विरासत को संजोने और संवारने का मौका मिल रहा हैं। हमने अपने संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की 47 ग्राम सभाओं में जहां बाबा साहब के नाम से रिकार्ड में जमीन दर्ज हैं वहां पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराने का काम किया हैं। यह हमारा नैतिक कर्तव्य था आज मैं जो भी हूॅ बाबा साहब की कृपा और जनपद की आवाम व समाज के प्यार की बदौलत हूॅ। उक्त उद्गार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता/राज्यसभा सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया ने आज विकास देवां के ग्राम पलिया मसूदपुर में, ग्राम रसूलपुर किदवई में तथा ग्राम हर्रई में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 36 लाख रू. से अधिक की सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से निर्मित बाउण्ड्रीवाल के उद्घाटन के पश्चात् आयोजित समारोह में व्यक्त किये।
विकास खण्ड देवां के पश्चात् सांसद पुनिया ने विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम मदारपुर में 11 लाख 27 हजार 500 रू. की लागत से निर्मित इण्टरलाकिंग का तथा विकास खण्ड निन्दूरा में ही ग्राम जमुवा के लच्छीपुर सम्पर्क मार्ग से बढ़ियनपुरवा तक 11 लाख 23 हजार की लागत से निर्मित सोलिंग के कार्य का उद्घाटन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया ने आज सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 60 लाख रू. की अधिक लागत से निर्मित विकास खण्ड देवा में तीन ग्रामों में बाबा साहब के पार्क की बाउण्ड्रीवाल तथा विकास खण्ड निन्दूरा में सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन किया। उक्त उद्घाटन के मौके पर सांसद पुनिया ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की पार्कों में इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगवाने की घोषणा करते हुए कहा कि अभी इन पार्कों में मिट्टी की पटाई, कही-कही बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना, पार्कों में कमरे, बारात घरों की आवश्यकता हैं और इन सभी कामों को पूरा होना चाहिये।
ऐसी मेरी इच्छा हैं मैं आपके बीच का परिवार का सदस्य हूॅ, बाबा साहब की प्रतिमा के लिये आप समाज के लोग धन एकत्र करें जिसमें मेरा भी सहयोग होगा और इस स्थान को साफ सुथरा रखने में आपको ध्यान देना होगा क्योंकि गांव के सामाजिक और धार्मिक कार्य इसमें तभी हो पाना सम्भव होंगे जब आप अपनी जिम्मेदारी और अपनी धरोहर समझकर इसकी रखवाली करेंगे। मैं हर तरह के चाहें वो व्यक्तिगत सहयोग हो या सांसद निधि द्वारा हो मैं हमेशा तत्पर हूॅ। विकास खण्ड देवां में बाबा साहब के पार्क के बाउण्ड्रीवाल के उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से पार्टी उपाध्यक्ष सरजू शर्मा, मो. इजहार, रामहरख रावत, विजयपाल गौतम, के.सी.श्रीवास्तव, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सुनील गौतम, अखलेश वर्मा, शहजादे आलम, आशीष चौधरी, बालकराम यादव प्रधान, श्रवण कुमार यादव प्रधान, बद्री प्रसाद गौतम, प्रेमचन्द्र गौतम, नेकराम गौतम, नन्द कुमार सिंह, सुशील कनौजिया, रोमसरन गौतम, मनोज यादव, बेचूलाल गौतम, खुशीराम गौतम, गंगादीन गौतम, सुन्दर लाल गौतम, तथा विकास खण्ड निन्दूरा में दिनेश यादव, मो. शफी आजाद, चौधरी वसीम, भानु प्रताप सिंह, विजय बहादुर सिंह, रमेश कश्यप, राकेश कश्यप, दीपक मिश्र, अमरनाथ सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थें।