अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सूबे के पूर्व के मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट को लेकर तंज कसा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी रह गई है।
भाजपा के नेता अखिलेश यादव पर अपराधियों, माफिया और गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं। इसी के जवाब में आज रविवार को अखिलेश ने भाजपा पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) की ब्रेकिंग न्यूज : भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी। अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को बीजेपी टिकट दे चुकी है’’।