ब्रेकिंग:

बादलों की आवाजाही ने बदला मौसम के मिजाज, लगातार बारिश ने शहर को भिगोया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही ने मौसम के मिजाज में बदलाव किया है। अधिकांश जिलों में बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह बादलों संग धूप की लुकाछिपी के बीच छाये बादलों ने गरज-चमक के साथ शहर को बारिश में भिगोया। कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। दोपहर तक बारिश थमी तो धूप की लुकाछिपी शुरू हुई। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 31 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बूंदाबांदी का दौर इस हफ्ते जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर तक मौसम में परिवर्तन रहेगा। अक्टूबर के शुरूआती माह में ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नीचे दक्षिण भारत में, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंध्र प्रदेश तट से सटा हुआ है। इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। जेपी गुप्ता ने बताया कि मौसम में बदली के कारण इस बार ठंड जल्दी पड़ेगी। वैसे तो सर्दी नवंबर से शुरू होकर फरवरी अंत तक रहती है लेकिन इस बार सर्दी जल्दी शुरू होने से यह मौसम लंबे समय तक बना रेहगा। भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें और फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। विस्तारा एयरलाइंस ने मुंबई और बेंगलुरु के बीच चलने वाली दो उड़ानें रद्द कर दी हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 फ्लाईट्स रद्द कर दी गई हैं जबकि 118 अन्य फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे ने पटरियों की मरम्मत के लिए 30 पैसेंजर ट्रेनें 21 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं। उत्तर रेलवे ने 12419 /12420 गोमती एक्सप्रेस को 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। टूंडला यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण 12595/12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह 12596/12572 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर 1 से 20 अक्टूबर तक नहीं चलेगी। 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक ऐशबाग के बजाय बुढ़वल-सीतापुर-रोजा रूट से चलेगी। 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस भी 1 से 20 अक्टूबर तक इसी रास्ते चलेगी। वहीं, 15707/15708 आम्रपाली 1 से 20 अक्टूबर तक बाराबंकी-मल्हौर-डालीगंज-सीतापुर-रोजा होकर चलाई जाएगी।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com