ब्रेकिंग:

बात-बात पर लोगों को लाइन में लगाने वाली भाजपा की विदाई तय : अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि नोटबंदी और डीएपी खाद समेत तमाम मौकों पर लोगों को लाइन में लगाने वाली भाजपा को मतदाता आने वाले चुनाव में लाइन में लग कर बाहर का रास्ता दिखायेंगे। बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय और पूर्व सांसद भीमशंकर तिवारी समेत बसपा, कांग्रेस के कई नेताओं को सपा की सदस्यता दिलाने के मौके पर अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि अंग्रेजों ने बांटो और राज करो की नीति पर चलकर देश पर शासन किया था।

जबकि भाजपा उससे दो कदम आगे चलकर लोगों को डरा धमका कर और मार कर राज करना चाहती है। भाजपा की समाज को बांटने और नफरत फैलाने वाली राजनीति को जनता समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में उसका सफाया करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को जनता ने यूपी का मुख्यमंत्री इसलिये बनाया था कि प्रदेश खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर आगे जाये मगर बाबा मुख्यमंत्री ने जाति धर्म देखकर काम किया। सरकार को अपने संकल्प पत्र में किये गये वादों की भी याद नहीं रही। टैबलेट, लैपटाप, वाईफाई समेत तमाम चीजों को युवाओं को मुफ्त दिलाने का वादा झूठा साबित हुआ।

सरकार की परीक्षा की घड़ी पास आ चुकी है और जनता इस बार भाजपा सरकार को फेल करने को तैयार बैठी है। अखिलेश ने कहा कि भर्तियों में स्टे, बरोजगारी, भटकते शिक्षा मित्र और वह किसान जिनके लिये सरकार ने कीले बिछायी, ट्रैक्टरों से रौंदा, उन सब गल्तियों का हिसाब सरकार को देना होगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com