मुंबई। भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 84।60 अंक यानि 0।22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,215।64 के स्तर पर और निफ्टी 24।90 अंक यानि 0।21 फीसदी की बढ़त के साथ 11,687।50 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0।15 फीसदी गिरकर 14542 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0।07 फीसदी की गिरावट के साथ 13716 के पार बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 164 फीसदी की बढ़त के साथ 30735 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, रियल्टी और मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0।61 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0।84 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0।05 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1।18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0।15 फीसदी गिरकर 14542 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0।07 फीसदी की गिरावट के साथ 13716 के पार बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 164 फीसदी की बढ़त के साथ 30735 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, रियल्टी और मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0।61 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0।84 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0।05 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1।18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।