वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर पिछले 5 दिनों से जारी बिकवाली सी बीच पावर यूटिलिटी एनर्जी एफएमसीजी धातु एवं तेल और गैस समूह में हुई लिवाली के बल पर शुरुआती गिरावट से उभरते हुए घरेलू शेयर बाजार आज सवा फ़ीसदी से अधिक की बढ़त बनाने में सफल रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 641.72 अंक बढ़कर 49858. 24 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.15 उछल कर 14744 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिड कैप 1.35 फ़ीसदी बढ़कर 20044.50 अंक पर और स्मॉलकैप 0.4 1 फ़ीसदी बढ़ कर 20470.54 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3136 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1473 बढ़त में और 1458 गिरावट में रही जबकि 205 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएससी में शामिल समूहों में रियल्टी 0.55प्रतिशत और कैपिटल गुड्स 0.05प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें पावर 3.25 फ़ीसदी, यूटिलिटी 3.04 फ़ीसदी ,एनर्जी 2.77 फ़ीसदी, एफएमसीजी 2.32 फ़ीसदी, बेसिक मटेरियल 1.88 फ़ीसदी, धातु 1.85 प्रतिशत और तेल एवं गैस 1.57 फीसदी शामिल है।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में भारी गिरावट के बावजूद कोरोना के मामलों में हो रही भारी बढ़ोतरी के दबाव में चौतरफा बिकवाली देखी गई। जिससे चीन का शंघाई कंपोजिट 1.9 फ़ीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.4 फ़ीसदी , जापान का निक्की 1.41 फ़ीसदी, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 फ़ीसदी और जर्मनी का डेक्स 0.32प्रतिशत टूट गया।