लखनऊ। बाजार खाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत मालवीय नगर मे स्थित पीटीसी कम्पनी से बीती रात लोगो ने आग के शोले उठते देखा तो इलाके मे हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगो ने बाजार खाला पुलिस को सूचना दी। कम्पनी मे आग लगने की घटना रविवार रात करीब एक बजे हुई आग लगने की सूचना पाकर इन्स्पेक्टर बाजार खाला मौके पर पहुॅचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुॅची। इन्स्पेक्टर बाजार खाला विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि आग पीटीसी कम्पनी मे नही लगी थी बल्कि कम्पनी के बाहर कूड़े और कबाड़ मे लगी थी उन्होने बताया कि आग लगने से न तो किसी तरह की धन हानि हुई है और न ही जन हानि हुई है।
उन्होने बताया कि आग कूड़े और बकाड़ मे कैसे लगी ये अभी पता नही चल सका है दो गाड़ियो की मदद से कूड़े और कबाड़ के ढेर मे लगी आग को बुझा दिया गया। हालाकि सूत्रो द्वारा बताया जा रहा है कि पीटीसी नामक कम्पनी मे आग लगने की स्थिति मे आग से निपटने के लिए समुचित इन्तिजाम नही थे यदि कम्पनी मे आग बुझाने के समुचित इन्तिजाम होते तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को न बुलाना पड़ता। बताया जा रहा है कि कम्पनी मे तीन शिफ्टो मे काम होता है जिस समय कम्पनी मे आग लगने की घटना हुई उस समय कर्मचारी कम्पनी के अन्दर काम कर रहे थे लेकिन आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई। स्थानीय लोगो का कहना था कि कम्पनी मे आग लगने की सूचना के बाद बाजार खाला पुलिस तत्काल मौके पर पहुॅच गई थी।