नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 394.67 अंक की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 40,032.41 का उच्च और 39,441.38 निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी में भी 135.60 अंक की गिरावट आई और यह 11,811.15 पर बंद हुआ।सुबह बजट पेश होने से पहले सेंसेक्स 124.35 अंक बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने अभी तक 40,032.41 का उच्च स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी में भी 35 अंक की बढ़त हुई। निफ्टी ने कारोबार के दौरान 11,981.75 का उच्च स्तर छुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयर गिरावट के साथ बंद हुई। बीएसई पर यस बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 8.36% गिरा।
इसके अलावा एनटीपीसी का शेयर 4.81%, एमएंडएम और वेदांता लिमिटेड का 4.41%, सनफार्मा का 4.34% और टीसीएस का 3.61% गिरकर बंद हुआ।गुरुवार तक के डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 28.95 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची जबकि घरेलू निवेशकों ने 58.59 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 68.66 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। शुक्रवार को सेंसेक्स 394.67 अंक की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 40,032.41 का उच्च और 39,441.38 निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी में भी 135.60 अंक की गिरावट आई और यह 11,811.15 पर बंद हुआ।सुबह बजट पेश होने से पहले सेंसेक्स 124.35 अंक बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गया।