ब्रेकिंग:

बाइडन जीत के करीब, 4 राज्यों की काउंटिंग पर ट्रंप की नज़र

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और जो बाइडन में कांटे की टक्कर चल रही है। बाइडन के खाते में 264 इलेक्टोरल वोट आ चुके हैं और उन्हें सिर्फ छह वोटों की दरकार है, क्योंकि व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए 270 का जादुई आंकड़ा छूना है।

इस तरह से जो बाइडन को अब व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए महज एक राज्य जीतने की जरूरत है। ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अभी पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, नेवादा और अलास्का में अभी परिणाम आना बाकी है

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव नतीजे के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। डेरेक ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ट्रंप के चुनाव अभियान में सक्रिय साझेदार थे।

डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। ऐसे में उनकी राह और मुश्किल है, क्योंकि ट्रंप को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार शेष बचे ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और नेवादा में जीत हासिल करनी होगी।

जॉर्जिया में ट्रंप और बाइडन को मिले 49.4 फीसदी वोट
जॉर्जिया में ट्रंप को 49.4 फीसदी और बाइडेन को भी 49.4 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं वोटों की बात करें तो ट्रंप को 24 लाख 47 हजार 15 वोट मिले हैं। जबकि जो बाइडेन को 24 लाख 44 हजार 518 वोट मिले हैं। जॉर्जिया उन पांच राज्यों में से एक है जो हार-जीत में निर्णायक हैं।

पेंसिलवेनिया-इस राज्य में कुल इलेक्टोरल वोट की संख्या 20 है। शुरुआत में यहां डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन जैसे ही मेल इन वोट खुले तो जो बाइडन ने रफ्तार पकड़ी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अभी यहां 94 फीसदी काउंटिंग हुई है और डोनाल्ड ट्रंप को 49.7%, जो बाइडेन को 49.0% वोट मिले हैं।

जॉर्जिया-इस राज्य में कुल 16 इलेक्टोरल वोट हैं। यहां पर काफी कांटेदार मुकाबला चल रहा है और डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ दो हजार वोटों से आगे हैं। अभी तक यहां पर 98 फीसदी काउंटिंग हो चुकी है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 49.4% वोट मिल पाए हैं। अब मेल इन वोट खुल रहे हैं ऐसे में तस्वीर बदल सकती है।

नॉर्थ कैरोलिना-इस राज्य में कुल 15 इलेक्टोरल वोट हैं। यहां पर अबतक 95 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं। अभी तक डोनाल्ड ट्रंप को करीब 50 फीसदी और जो बाइडेन को 48 फीसदी वोट मिले हैं। स्थानीय अधिकारियों मुताबिक, यहां 12 नवंबर तक मेल इन वोट रिसीव किए जाएंगे, यानी तस्वीर तभी साफ हो पाएगी।

एरिजोना- इस राज्य में कुल 11 इलेक्टोरल वोट हैं, जहां अभी सिर्फ 90 फीसदी काउंटिंग हो पाई है। यहां जो बाइडेन को 50 फीसदी और डोनाल्ड ट्रंप को 48.5 फीसदी वोट मिले हैं। यहां करीब तीन लाख वोटों की गिनती बची है।

अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन जीत के आंकडें 270 के बेहद करीब पहुंच गए हैं वहीं रिपब्लिकन पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप कानूनी लड़ाई लड़ने के अपने फैसले पर आगे बढ़ गए हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है।

फॉक्स न्यूज के अनुसार 99 प्रतिश बैलेट वोटों की गितनी में बाइडन को 49.9 प्रतिशत तथा डोनाल्ड ट्रम्प को 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं और बिडेल के राज्यों के 16 इलेक्टोरल वोट मिलने के अनुमान हैं।

ट्रंप अभियान दल ने जॉर्जिया, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में मुकदमें दर्ज कराए हैं और विस्कोंन्सिन में मतों की फिर गिनती किए जाने की मांग की है। मुख्यधारा की मीडिया ने बाइडन को मिशिगन और विस्कॉन्सिन में विजेता बताया है। वहीं ट्रंप पेन्सिलवेनिया में आगे चल रहे हैं। ट्रंप को जीतने के लिए ‘बैटलग्राउंड’ राज्य जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना और नेवादा में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है, जहां बाइडन थोड़े ही अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं ट्रंप अभियान को अरिजोना में भी जीत की उम्मीद है, जबकि कई मीडिया संगठन बाइडन को वहां विजेता घोषित कर चुके हैं।’

कमला हैरिस ने लगाई हर वोट गिनने की गुहार
उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता की ट्रंप क्या कहते हैं। हमें हर एक वोट की गिनती करानी चाहिए। कमला हारिस ने कानूनी लड़ाई के मद्देनजर बाइडन के समर्थकों से आर्थिक मदद की अपील भी की है।

ट्रंप समर्थक और बाइडन समर्थकों में भिड़ंत
अमेरिकी चुनाव में जैसे-जैसे नतीजे साफ हो रहे हैं, ट्रंप और बाइडेन समर्थकों के बीच टकराव भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही ट्रंप के समर्थक बड़ी संख्या में निकलकर बाइडन के समर्थकों से भिड़ गए। जहां ट्रंप के समर्थक ‘स्टॉप द स्टील’ (वोटों की चोरी रोको) नारे के साथ चुनाव प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। वहीं, बाइडन समर्थक ‘काउंट एव्री वोट’ (हर वोट की गिनती हो) का नारा लगा रहे हैं।

भारतीय मूल के कारोबारी मिशिगन राज्य विधायिका के लिए निर्वाचित
ह्यूस्टन। भारतीय मूल के करोड़पति कारोबारी थानेदार मिशिगन के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए 93 प्रतिशत मतों के साथ निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने दो साल पहले गवर्नर का भी चुनाव लड़ा था। थानेदार (65) वैज्ञानिक भी हैं और चुनाव अभियान के लिए रिकॉर्ड 4,38,620 डॉलर की राशि जुटाई थी, इसमें अधिकतर उनका अपना योगदान था। उन्होंने छह विरोधियों को मात देकर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की थी। उन्होंने मिशिगन के तीसरे निर्वाचन जिले से 93 प्रतिशत मतों से जीत दर्ज की है।

नेवादा में ट्रंप से काफी आगे निकले जो बाइडन
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन नेवादा में डोनाल्ड ट्रंप से 7600 वोट्स आगे हैं। उनके पास फिलहाल 49.3 फीसदी वोटशेयर हैं, जबकि ट्रंप 48.7 फीसदी वोट पा चुके हैं। बाइडन अगर यह राज्य जीतते हैं तो उनके राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। नेवादा के चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि गुरुवार दोपहर से से पहले कोई चुनावी नतीजे घोषित नहीं किए जाएंगे।

इस वक्त अमेरिकी चुनाव पर कोई टिप्पणी नहीं : संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता
संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर रखी जा रही है। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को कहा, ‘‘ नहीं, इस समय नहीं। मेरा मतलब है कि हम निश्चित तौर पर पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। अब भी प्रक्रिया चल रही है। इस समय हम टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।’’ प्रवक्ता ने यह जबाव अमेरिकी चुनाव के बारे में उनकी राय पूछे जाने पर दिया।

बाइडन ने मिशिगन में दर्ज की जीत
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडन ने मिशिगन राज्य में जीत हासिल की है। यह जानकारी सीएनएन न्यूज चैनल ने दी है। सीएनएन के अनुसार इसके साथ ही बाइडन 16 और इलेक्टोरल वोट हासिल करेंगे। गत चुनाव में इस राज्य में श्र डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी।

जो बाइडेन के नाम हुआ नया रिकॉर्ड
डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है। अमेरिकी चुनावी इतिहास में किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अब सबसे अधिक वोट मिलने का रिकॉर्ड जो बाइडन के नाम हो गया है। अभी तक की गिनती तक जो बाइडेन 7 करोड़ वोट पा चुके हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 6.8 करोड़ वोट के करीब हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड बराक ओबामा के नाम था, जिन्हें 6.94 करोड़ वोट मिले थे।

काउंटिंग के बीच कमला हैरिस का ट्वीट
काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने ट्वीट कर लिखा है कि अमेरिकी लोगों को वोटिंग प्रक्रिया में विश्वास रखना चाहिए और संविधान के हिसाब से सभी बैलेट गिने जाने चाहिए।

हमें विश्वास है, हम जीतेंगेः बाइडन
वाशिंगटन।अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडन ने कहा है कि मतगणना समाप्त होने पर वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे। बाइडन ने बुधवार को कहा, “देर रात तक चली मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हम राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लेंगे।” उन्होंने कहा कि वह कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह जीत प्राप्त करेंगे।

जॉर्जिया में मतगणना रोकने के लिए अदालत पहुंचे ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्जिया में मतगणना रोकने के लिए अदालत पहुंच गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इससे पहले बुधवार को बुधवार को मिशिगन तथा पेंसिल्वेनिया में बैलेट पत्रों की गणना रोकवाने के लिए अदालत में अपील की थी। ट्रंप का कहना है कि उनके पर्वेक्षकों को गैरकानूनी तरीके से चुनावों में प्रवेश करने से वंचित रखा गया। उधर फॉक्स न्यूज के अनुसार डेमोक्रेटिक उम्मीद इस समय आगे चल रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित 270 इलेक्ट्रोलन वोटों में से 264 वोट हासिल कर लिया है, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 214 मत मिले हैं।

मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने के लिए अदालत की शरण में पहुंचे ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने के लिए अदालत पहुंच गए हैं। यह जानकारी ट्रंप के प्रबंधक बिल स्टीफन ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि ट्रंप ने मिशिगन में वोटों की गणना रोकने के लिए अदालत में अपील की है। उन्होंने कहा, “हमने सही तरीके से मतगणना सुनिश्चित नहीं होने तक वोटों की गिनती रोकने के लिए मिशगन की अदालत में अपील दायल की है। हमने खोले गए तथा गिने गए मतपत्रों की की समीक्षा करने की भी मांग की है क्योंकि हमें ये सही नहीं लगते हैं।”

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com