ब्रेकिंग:

बाइक सवार युवक-युवती पर अज्ञात युवकों ने फेंका तेजाब, वारदात के बाद आरोपी फरार

दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में बाइक सवार युवक-युवती पर अज्ञात युवकों ने तेजाब फेंक दिया। हमले में युवक बुरी तरह झुलस गया, जबकि युवती पर भी छींटे गिरे हैं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। जख्मी हालत में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। युवक का आरोप है कि युवती के पूर्व प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक कमल (24) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ मोहन गार्डन इलाके में रहता है। उसकी 19 वर्षीय युवती से दोस्ती है। मंगलवार को युवती का अलीपुर में एग्जाम था। परीक्षा दिलाकर कमल युवती को बाइक से लेकर घर लौट रहा था। विकास नगर के पास नाले वाले रोड पर पहुंचे तो अज्ञात युवकों ने दोनों पर तेजाब डाल दिया। तेजाब कमल के चेहरे व अन्य हिस्से पर गिरा, जबकि बाइक के पीछे बैठी युवती के शरीर पर तेजाब की छींटे गिर गए। तेज जलन होने पर युवक ने बाइक रोक दी। राहगीरों की मदद से युवक युवती को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा। युवती ने बताया है कि उसकी पहले एक युवक से दोस्ती थी। युवक का उसके घर पर भी आना-जाना था। युवती व कमल ने उसी युवक व उसके दोस्तों पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने बुधावर को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एक युवक को हिरासत में भी लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन कर रही है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com