ग्रेटर नोएडा। पूर्व फौजी ओमकार शर्मा निवासी चैना थाना जारचा से एनटीपीसी टी पॉइंट से पिस्टल लूट लिया वहीं ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो से जा रही युवती से मोबाइल लूट लिया। आज सुबह ओमकार शर्मा अपनी बाइक से दादरी की ओर जा रहे थे। एनटीपीसी पॉइंट पर बदमशों ने उनसे उनकी लाइसेंसी पिस्टल लूट ली। ओमकार ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत थाना जारचा में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धारा 144 लगे होने के बावजूद पूर्व फौजी के पास पिस्टल कैसे था। इधर कासना कोतवाली क्षेत्र के जगत फार्म के पास युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया।
जानकारी के मुताबिक अल्फा- 1 निवासी सोनिका भाटी ऑटो से अल्फा 1 जा रही थी। एलजी चैराहे पर करते ही जगत फार्म के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ऑटो में बैठी सोनिका से उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। सोनिका ने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत पुलिस में की है। ग्रेटर नोएडा व आस आस के क्षेत्र में बदमाशों का आतंक। बाइक सवार बदमाश आए दिनों। लूट छिनैती की वारदात कर बदमाश खुलेआम पुलिस को दे रहे हैं चुनौती। आज सुबह ओमकार शर्मा अपनी बाइक से दादरी की ओर जा रहे थे। एनटीपीसी पॉइंट पर बदमशों ने उनसे उनकी लाइसेंसी पिस्टल लूट ली।