फर्रुखाबाद। बाइक से मौसेरे भाई की बारात में शामिल होने जा रहे दो सगे भाईयों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे एक भाई की मौत हो गयी जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया। पुलिस ने जाँच पड़ताल की। थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर निवासी 18 वर्षीय राजू पुत्र लाल मिंयाँ अपने बड़े भाई शानू के साथ बाइक से थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के टाउन हाल के निकट निवासी मौसी साफिया पत्नी मुन्नू के पुत्र तस्लीम के दाबते वलीमा (विवाह की दावत) में शामिल होने के लिए आ रहा था। तभी चिलसरा रोड पर बजरंगबली मन्दिर के निकट पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राजू गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पीछे टैम्पों से बैठकर आ रहे पिता लाल मियाँ ने घायल पड़े पुत्र राजू को लोहिया अस्पताल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
लोहिया के ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित किया। थाना मऊदरवाजा थाने की पुलिस लोहिया अस्पताल पंहुची। जिसके बाद उपनिरीक्षक श्रीबाबू गौतम ने शव का पंचनामा भरा। उन्होंने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। बजरंगबली मन्दिर के निकट पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राजू गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पीछे टैम्पों से बैठकर आ रहे पिता लाल मियाँ ने घायल पड़े पुत्र राजू को लोहिया अस्पताल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। लोहिया के ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित किया। थाना मऊदरवाजा थाने की पुलिस लोहिया अस्पताल पंहुची। जिसके बाद उपनिरीक्षक श्रीबाबू गौतम ने शव का पंचनामा भरा। उन्होंने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।