सुल्तानपुर। जिले में दुर्गापुर-लम्भुआ मार्ग पर लहिया जलपापुर गांव के पास शनिवार की देर रात बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात के धनीपुर मानापुर गांव निवासी अरूण कुमार पांडेय ( 28) पुत्र राम अभिलाख पाण्डेय अपनी निजी ट्रक लेकर देर रात लगभग 11बजे अपने घर आ रहे थे। लहिया जलपापुर गांव के पास सामने अचानक बाइक सवार के आने से ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने पर चालक ट्रक के नीचे दब गया ।
जिसके बाद सूचना पर पहुंचे कोतवाल मनबोध तिवारी ने क्रेन के सहारे चालक को ट्रक से निकलवा कर जिला अस्पताल भिजवाया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना मे ट्रक का खलासी अजीत कुमार बाल-बाल बच गया। अरुण कुमार की मौत से दो पुत्रियां दो वर्षीय आर्या व चार साल की सृष्टि के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं घर पर मौत की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। दो वर्ष पहले मृतक अरुण कुमार के बडे भाई की भी मौत अपने निजी मैजिक की दुर्घटना में हुई थी। लहिया जलपापुर गांव के पास सामने अचानक बाइक सवार के आने से ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने पर चालक ट्रक के नीचे दब गया । जिसके बाद सूचना पर पहुंचे कोतवाल मनबोध तिवारी ने क्रेन के सहारे चालक को ट्रक से निकलवा कर जिला अस्पताल भिजवाया।