ब्रेकिंग:

बाइक लड़ने के विवाद में मारी गई गोली, अस्पताल पहुंचे बृजेश पाठक

लखनऊ। 21 नवंबर को बारावफात के चलते लखनऊ भर में व खासतौर पर चौक इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके एक दिन पहले ही यहां एक युवक पर बदमाशों ने गोली चलाकर लोगों में दशहत फैला दी। खून से लतपथ युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं जानकारी होते ही यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने घायल के परिजनों से मुलाकात की है। थाना चौक थाना क्षेत्र के राजा बाजार-सुभाष मार्ग की है जहां बारावफात पर सजावट के लिए साथी शारिक के साथ अनस (21) गुब्बारे लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी राजाबाजार-सुभाष मार्ग पर बाइक लड़ने के विवाद हो गया जिससे दूसरे पक्ष के बदमाशों ने तमंचा निकाल कर वजीरगंज निवासी अनस के सिर पर गोली मार दी। और वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में पुलिस की मदद से उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

वारदात के बाद व 21 को बारावफात को देखते हुए इलाके में कई थानों की पुलिस, पीएसी व आरएएफ की टीम तैनात कर दी गई है। वहीं, सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिवारीजनों ने ट्रामा में जमकर हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। घटना की जानकारी होते ही कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने परिवारीजनों से ट्रामा सेंटर में मुलाकात की। कानून मंत्री ने हमलावरों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निदेर्श दिए। एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चौक के सुभाष मार्ग पर बाइक लड़ने के बाद विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी ने अनस को सिर में गोली मार दी गई। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गया। उसे ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है। यहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। पैशन प्रो गाड़ी नंबर (यूपी 32 ई एक्स 3489) से अपराधी की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com