बांग्लादेश दौरे और श्रीलंका में होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को भारत ए महिला टीम का एलान कर दिया गया है। देविका वैद्या को कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि एस. मेघना टीम की उपकप्तान होंगी। अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति की अध्यक्षा हेमलता काला ने यह घोषणा की। भारत ए टीम बांग्लादेश दौरे पर वहां 4, 6 और 8 अक्टूबर को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा वन-डे मैच खेलेगी। भारत ए टीम बांग्लादेश में साथ ही तीन टी-20 मैच खेलेगी।देविका वैद्या को कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि एस. मेघना टीम की उपकप्तान होंगी। अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति की अध्यक्षा हेमलता काला ने यह घोषणा की। भारत ए टीम बांग्लादेश दौरे पर वहां 4, 6 और 8 अक्टूबर को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा वन-डे मैच खेलेगी। भारत ए टीम बांग्लादेश में साथ ही तीन टी-20 मैच खेलेगी। भारत ए टीम बांग्लादेश में पहला टी-20 11 अक्टूबर को, दूसरा 12 अक्टूबर को और तीसरा और अंतिम मैच 14 अक्टूबर को खेलेगी।
बांग्लादेश दौरे और इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारत ए टीम है : देविका वैद्या(कप्तान), एस.मेघना (उपकप्तान), यश्तिका भाटिया, तेजल हसबनिज, तनुश्री सरकार, सिमरन दिल बहादुर, नुजहत परवीन, आर. कल्पना, मनाली दक्षिणी, क्षमा सिंह, अंजलि सरवानी मीनू मणि, सुश्री दिब्यदर्शिनी, टीपी कंवर, राशि कनौजिया।
बांग्लादेश दौरे और श्रीलंका में होने वाले इमेजिंग महिला एशिया कप के लिए भारत ए महिला टीम का ऐलान
Loading...