बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार (17 अगस्त) को रसेल डोमिंगो को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. रसेल का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्डकप 2021 तक यानी दो साल का होगा. वर्ल्डकप 2019 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद BCB ने पूर्व कोच स्टीव रोड्स का कार्यकाल बढ़ाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद बोर्ड ने मुख्य कोच के पद के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे थे. कोच की रेस में रसेल के अलावा माइक हेसन और पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर भी शामिल थे लेकिन रसेल बाजी मारने में कामयाब रहे. रसेल के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अफ्रीका टीम को कोचिंग देने का अनुभव है. उनकी कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका टीम वर्ल्डकप 2015 (World Cup 2015) के सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
कोच के चुनाव के बाद BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, ‘टीम के मुख्य कोच के लिए हमने रसेल को चुनने का फैसला किया है. कोच की रेस में कई अन्य लोग भी शामिल थे लेकिन हम चाहते थे कि टीम के साथ ऐसा कोच हो जिसके पास अनुभव हो और जो खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बैठा सके.’बांग्लादेश टीम का कोच चुने जाने को रसेल ने काफी सम्मान की बात कहा. रसेल ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से बांग्लादेश टीम काफी आगे बढ़ रही है और अब उनका ध्यान अगली पीढ़ी को तैयार करने पर है.’ डोमिंगो रसेल के साथ नील मैकेंजी बल्लेबाजी कोच और चार्ल लैंगवेल्ट गेंदबाजी कोच होंगे. रसेल की कोचिंग में बांग्लादेश टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा. जिसमें वह एकमात्र टेस्ट मैच खेली.