ब्रेकिंग:

बांग्लादेशी थल सेनाध्यक्ष जनरल अज़ीज अहमद एकदिनी दौरे पर लखनऊ पहुँचे , ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ : बांग्लादेश थल सेनाध्यक्ष जनरल अज़ीज अहमद ने लखनऊ छावनी स्थित सेना के मध्य कमान मुख्यालय का एक-दिवसीय  [ 03 अगस्त 2018 ] दौरा किया। इस दौरान जनरल अज़ीज अहमद ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर उन जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

इसके बाद जनरल अज़ीज अहमद लखनऊ छावनी स्थित 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर पहुॅंचे जहाॅं वह वरिष्ठ सैन्यधिकारियों सहित जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों के साथ रूबरू हुए और उनके साथ चायपान किया। इसके बाद जनरल अज़ीज अहमद ने लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज का दौरा किया जहाॅं उन्हें आफीसर्स ट्रेनिंग काॅलेज में चिकित्सा सैन्यधिकारियों एवं रंगरूटों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वह सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के संग्रहालय भी गये और सेन्टर के
सेनानायक से बातचीत की।
अपने एक दिवसीय इस दौरे के तहत मध्य कमान मुख्यालय पहुॅंचने पर उन्हें विभिन्न सैन्य प्रोफेशनल पहलुओं पर जानकारी दी गई । तदोपरांत वे मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल बलवंत सिंह नेगी से मिले। सेनाध्यक्ष जनरल अज़ीज अहमद ने अपनी आगरा यात्रा के संस्मरण जनरल नेगी से साझा किये और भारतीय सैन्य बलों की तारीफ की।

 

 

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com