बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा सभी मांगो को मानने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की है। क्रिकेट बोर्ड ने आश्वाशन देते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों को माना जाएगा। खिलाड़ी शुक्रवार से नेशनल क्रिकेट लीग में वापस आ जाएंगे। बता दें कि शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल जैसे वरिष्ठों खिलाड़ियों ने बेहतर वेतन और लाभ के लिए क्रिकेट के सभी गतिविधियों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी और 21 अक्तूबर से हड़ताल पर चले गए थे। इन खिलाड़ियों के हड़ताल ने नवंबर में उनके भारत दौरे को संदेह में डाल दिया था। इस मामले में खुद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दखल दिया था। उन्होंने वनडे कप्तान मुर्तजा को देश के क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों के बीच जारी विवाद को निपटाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया है।स्थानीय मीडिया ने बीसीबी निदेशक महबूबुल अनम के हवाले से कहा कि हसीना ने मुर्तजा से इस बारे में बात भी की । खिलाड़ी शुक्रवार से नेशनल क्रिकेट लीग में वापस आ जाएंगे। बता दें कि शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल जैसे वरिष्ठों खिलाड़ियों ने बेहतर वेतन और लाभ के लिए क्रिकेट के सभी गतिविधियों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी और 21 अक्तूबर से हड़ताल पर चले गए थे।
बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की, बोर्ड ने मानी सभी मांगे
Loading...