नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. सोमवार का जारी की गई लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनमें सुल्तानपुर से चंद्रभद्र सिंह, प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, डुमिरायागंज से आफताब आलम, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, संतकबीर नगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, देवरिया से बिनोद कुमार जायसवाल, बांसगांव से सदल प्रसाद, लालगंज से संगीता, घोसी से अतुल राय, सलेमपुर से आरएस कुशवाहा, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, मछलीशहर से टी राम, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और भदोही से रंगनाथ मिश्रा शामिल हैं.
इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. पिछली लिस्ट में बीकानेर से भैराराम मेघवाल, चुरू से हरि सिंह चाहर, सीकर से सीतादेवी, जयपुर ग्रामीण से विरेंद्र सिंह विधूड़़ी और करौली धौलपुर से रामकुमार बैरवा को टिकट दी गई थी. इससे पहले दो सूची में पार्टी राज्य के लिए राजस्थान के लिए 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बता दें, दिसंबर 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं और खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है. 9 अप्रैल को बसपा ने एक और लिस्ट जारी की थी, इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. धौरहरा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज (सु) से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद तथा कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव उम्मीदवार बनाया गया.