सोनभद्र। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के खजुरी गांव से बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी की देररात बरामद कर लिया। गिरफ्त में आए आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण करने के आरोप में चालान किया। इसके साथ ही किशोरी का मेडिकल मुआयना कराने के लिए पुलिस टीम को जिला मुख्यालय रवाना किया गया। बताते चलें कि करीब पांच दिन पूर्व खजुरी गांव निवासी आरोपित अर्जुन ने अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी को बहला-फुसला कर अगवा कर लिया था। परिजन तो पहले किशोरी को अपने रिश्तेदारी में खोजते रहे, जब उन्हें उसके अगवा किए जाने का एहसास हुआ तो वे रविवार को मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया।
सोमवार को पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर नामजद मुकदमा पंजीकृत करने के बाद किशोरी की बरामदगी के लिए जाल बिछाना शुरू किया। देररात आरोपित का लोकेशन रेलवे स्टेशन पर मिलते ही पुलिस ने घेरेबंदी करके आरोपित युवक के कब्जे से किशोरी को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण करने के आरोप में चालान किया। इसके साथ ही किशोरी का मेडिकल मुआयना कराने के लिए पुलिस टीम को जिला मुख्यालय रवाना किया गया। बताते चलें कि करीब पांच दिन पूर्व खजुरी गांव निवासी आरोपित अर्जुन ने अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी को बहला-फुसला कर अगवा कर लिया था।