ब्रेकिंग:

बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को पिकअप वैन ने रौंदा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, 3 घायल

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. हादसा दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका-फतेहपुर मार्ग पर जामजोरी गांव के पास हुआ. घायल तीनों लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान रोशन मुर्मू (52), आगोयजोरी से आये उनके रिश्तेदार धनेश्वर मरांडी (58), उसकी पत्नी होपनी सोरेन (52), गायणा मुर्मू (30) के रूप में हुई है. गायणा की पत्नी नूनी सोरेन, पुत्र सुशील मुर्मू और पुत्री सुनीता मुर्मू गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें दुमका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रोशन-धनेश्वर के किसी नजदीकी रिश्तेदार की आसनसोल में मौत हो गयी थी.  वहां जाने के लिए धनेश्वर आगोयजोरी से अपने परिवार को लेकर बहन के घर जामजोरी पहुंचा और उसे लेकर आसनसोल के लिए निकला था. सुबह वे सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान कि आसनसोल से दुमका जा रहे एक पिकअप वैन ने सभी को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. जिस मैजिक पिकअप वैन से हादसा हुआ, उसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने पिकअप के चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी संतोष कुमार, अंचल अधिकारी महेंद्र महतो, मसलिया थाना की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. दूसरी तरफ, आक्रोशित भीड़ ने लगभग तीन घंटे तक रोड को जाम कर दिया. पदाधिकारियों द्वारा समझाने और मृतकों के परिजन को 40 हजार रुपये का मुआवजा दिये जाने के बाद लोगों ने जाम खत्म किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com